तीन दिन से पानी के लिए परेशान हैं जालौन के इस गांव के लोग,, यह है बड़ी बजह

People of this village of Jalaun are worried for water for three days, this is a big reason

(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में नमामि गंगे योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। अभी तक नलकूप से गांव में पानी की सप्लाई की जा रही थी। अब नलकूप का कनेक्शन टंकी में होने से तीन दिनों से गांव के लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके चलते गांव के लोग परेशान हैं।
ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि उनके गांव में नमामि गंगे योजना के तहत हर घर में पेयजल की आपूर्ति कराने के लिए पानी की टंकी व नलकूप का निर्माण कराया गया था। बोरिंग होने के बाद गांव में सीधे नलकूप से पानी की सप्लाई दी जा रही थी। लेकिन तीन दिनों से गांव में पानी की सप्लाई बंद है। जब उन्होंने पंप ऑपरेटर नीरज से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि नलकूप का कनेक्शन पानी की टंकी से कर दिया गया है। अब गांव में पानी की सप्लाई टंकी से ही होगी। जिसके चलते सप्लाई अभी बंद है। तीन दिन से गांव में पानी की सप्लाई न होने से गांव के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। इस बाबत जब जेसीएम आजाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी की टंकी से गांव में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए टंकी में बोरिंग का कनेक्शन जोड़ दिया गया है। अभी टेस्टिंग चल रही है कोई कमी होने पर उसे दुरूस्त कर लिया जाएगा। दो दिन बाद पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Comment