Jalaun news today । ईद व नवरात्र पर बिजली पानी की 24 घण्टे आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। बिजली पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए समाजसेवियों ने उपजिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार को सौपा है।तहसीलदार ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है।
गुरुवार 11 अप्रैल को ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के घरों में साफ-सफाई के साथ त्योहार की तैयारियां चल रही है। रमजान के महीने में सुबह के समय नगर बिजली के साथ जलापूर्ति लड़खड़ा गयी है। बिजली पानी की आपूर्ति लड़खड़ाने के कारण त्योहार की तैयारियों में व्यवधान पड़ा। इसके साथ ही 9 अप्रैल से बांसतिक नवरात्रि शुरू होने जा रही है। नवरात्रि के दिनों में माताएं वहिनें बड़ी संख्या में ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान कर मंदिर जाती है। सुबह के समय हो रही अघोषित कटौती व्यवधान पैदा करेगी। समाजसेवियों ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार एस के मिश्रा को देकर मांग की है कि रमजान के आखिरी जुमे, नवरात्र व ईद के मौके पर नगर को 24 घंटे बिजली व पानी की आपूर्ति बहाल रखने की मांग की है जिससे आस्था व उल्लास के साथ धार्मिक आयोजन पूरे हो सके। ज्ञापन देने वालों में अशफाक राईन, शौकीन, शफाअत उल्ला, मुहम्मद इमरान, जाकिर सिद्दीकी, अब्दुल कादिर, जुबैर आदि लोग मौजूद रहे।
ईद व नवरात्र पर बिजली पानी की व्यवस्था चाक चौबंद रखने की मांग को लेकर लोगों ने सौंपा ज्ञापन
People submitted a memorandum demanding that the electricity and water system be maintained smoothly during Eid and Navratri.
uttampukarnews
चार पहिया वाहन ने मारी बाइक में टक्कर,, तीन घायल,,
uttampukarnews
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया चाय का वितरण,, यह है बजह
uttampukarnews