ब्लॉक प्रमुख ने कहा नशा मुक्ति के लिए जन समर्थन जरूरी
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
Bahraich news today। बहराइच जनपद के बाबागंज में स्थित पौराणिक बाबा परमहंस मंदिर परिसर में आज भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में नशा उन्मुलन एवं पर्यावरण संरक्षण चौपाल का आयोजन कर नशा मुक्त समाज बनाये जाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में आयोजित विषमुक्त खेती नशा मुक्त गांव विषयक आधारित चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने कहा कि नशा समाज के लिए घातक है। अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी अंकुश के लिए जन संवाद एवं जन सहयोग महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि नशा कारोबार में संलिप्त लोगो के खिलाफ अभियान चला कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी चौपाल आयोजन के लिए एसडीएम ने आयोजको को साधुवाद भी दिया। ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह ने अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन सहयोग की आवश्यकता बताई तथा लोगो से प्रभावी पहल कर नशा पर अंकुश लगाने की बात कही। आयोजक किसान परिषद प्रदेश संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि संगठन के तत्वावधान में अवैध नशा कारोबार क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह जगह स्थानीय जन सहयोग से पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उनके संरक्षण का प्रभावी कार्य भी किया जा रहा है। संघ विचारक सर्वेश जी ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही संस्कार भी दिया जाना चाहिए ताकि उनका रुझान अवैध व प्रतिबंधित कामो की तरफ न हो सके। संचालन करते हुए किसान परिषद जिला संयोजक शिव पूजन सिंह ने नशा को मानवता के लिए घातक व अभिशाप बताते हुए इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की आवश्यकता बताई। अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया सुधीर शर्मा ने कहा कि नशा पर प्रभावी अंकुश के लिए जन संवाद एवं जन सहयोग की आवश्यकता है। प्रशासन से समन्वय बना कर काम किया जाए। तभी अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण संभव हो सकेगा। धन्यवाद ज्ञापन किसान परिषद ब्लॉक संयोजक दुर्गेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी ललित त्रिपाठी, सुरेंद्र शुक्ला, राजेश सिंह, पर्यावरणविद छेदा खां, पर्यावरणविद चंद्र प्रकाश मिश्र, डब्बू सिंह, सुरेश गुप्ता, विशेष सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । समापन अवसर पर किसान परिषद के संयोजन में नशा उन्मुलन के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने हेतु संकल्प भी दिलाया गया।
