रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today : जालौन क्षेत्र में दीपावली के मौके पर बिजली व पानी की डिमांड बढ़ गयी है। एक तरफ बिजली की आवश्यकता बढ़ रही है। ऐसे में अंधाधुंध कटौती के कारण जनता परेशान हैं। बुधवार को दिन में 6-7 घंटे कटौती होने के कारण घरों में चल रही सफाई का कार्य प्रभावित हुआ।
दीपावली नजदीक है।इस समय हर घर में साफ-सफाई का काम चल रहा है। साफ सफाई के चलते बिजली पानी की मांग बढ़ गयी है। बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही नगर की बिजली आपूर्ति लड़खड़ाती दिख रही है। सुबह, दोपहर व सांय की कटौती से जनता पहले से ही परेशान थी। बुधवार को सुबह 1 घंटे की कटौती हुई। इसके बाद सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक ढाई घंटे की कटौती की गयी। इसके बाद अपरान्ह 4 बजे से 132 के वी उदोतपुरा बिजलीघर में आयी खराबी के चलते 2 घंटे की कटौती हो गयी। इसके अलावा भी बिजली का आना जाना लगा रहा। 12 घंटे में 6-7 बिजली कटौती होने के कारण नगर की जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। मजे की बात यह है कि नगर की 2 ढाई घंटे कटौती हो रही है और बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों को पता तक नहीं चल रहा है। बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा काम कराने के नाम पर सिटडाउन ले रहा है तथा अधिकारियों को पता तक नहीं है। बिजली कटौती के चलते लोगों में नाराजगी दिख रही है।
अवर अभियंता ने कही यह बात
इस सम्बंध में अवर अभियंता नवीन कंजोलिया ने बताया कि सुबह काम होने के कारण तथा सांय को बिजलीघर में काम होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। गुरुवार से आपूर्ति में सुधार हो जायेगा तथा कटौती भी कम होगी।
आपका अपना पेपर
E-Paper 21-October-2024 – उत्तम पुकार न्यूज़





