बाराही देवी मेले में जादूगर अजय राय का जादू देख चकित रह गए लोग,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन के श्रीबाराहीं देवी मेला और विकास प्रदर्शनी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जादूगर अजय कुमार राय द्वारा जादू के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में मेले के आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। मेला परिसर में गुरूवार की रात आयोजित हुए जादू के कार्यक्रम में बरेली निवासी जादूगर अजय कुमार राय और उनकी सहयोगी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक जादू का प्रदर्शन किया गया। जादू के इस रंगारंग कार्यक्रम ने मेला परिसर में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कभी हवा में वस्तुओं का गायब हो जाना तो कभी पलक झपकते ही उनका दोबारा प्रकट हो जाना दर्शकों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। हर करतब के सफल प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठता रहा। विशेष रूप से बच्चों में जादू के कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बच्चे पूरे समय मंच के सामने खड़े रहकर जादू के हर प्रयोग को ध्यान से देखते रहे। जादू के मनोरंजक करतबों के साथ-साथ सामाजिक चेतना से जुड़े प्रयोग भी प्रस्तुत किए गए। जादूगर ने नशा मुक्ति, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता से संबंधित संदेशों को अपने करतबों के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाया, जिसे लोगों ने सराहा। कार्यक्रम के अंत में दर्शकों ने कलाकारों की जमकर प्रशंसा की और ऐसे आयोजनों को मेले की पहचान बताया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, एसबीएम प्रभारी रविंदर सलूजा, कमलेश त्रिपाठी, मलखान दोहरे आदि मौजूद रहे।