Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने दीपावली पर्व से पहले कई चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। दरअसल जालौन पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख रुपये के सात गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए खोए हुए मोबाइल वापस पाकर उनके स्वामियों के चेहरों पर खुशी लौटी।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी और इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑनलाइन सीईआईआर पोर्टल व कम्प्यूटर ऑपरेटर आनंद सचान की मदद से सात गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। गुरूवार को पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामी बृजेश उदैनिया खनुआं, अखिलेश सोनी पहलवानबाड़ा, शिवम मोहकमपुर किशनी मैनपुरी, रविशंकर काशीपुरा, सन्नी सिंह औरेखी, अभिषेक बाथम जोशियाना, राहुल सविता उरगांव को सौंपे। खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर उनके स्वामियों के चेहरों पर खुशी लौट आई और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

