भीषण सर्दी में कम्बल पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे,, इस गांव में वितरित हुये कम्बल

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लौना में नववर्ष पर सामाजिक सौहार्द और सेवा भाव का प्रमाण देते हुए शैलेंद्र भदौरिया ने अपने पिता मथुरा सिंह भदौरिया के साथ गांव के बुजुर्गों को कंबल भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया।
लौना गांव में नववर्ष को देखते हुए गांव के बुजुर्ग और बेसहाराजनों को सर्दी से बचाव के लिए शैलेंद्र भदौरिया ने पिता मथुरा सिंह भदौरिया के साथ गांव के लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में इन बुजुर्गों को कंबल से राहत मिलेगी। वह किसी के लिए कुछ कर पा रहे हैं यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। गांव लोगों ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर देवराज सिंह भदौरिया, अभिषेक सेंगर, गोल्डी सेंगर, रवि अवस्थी, अंशु सेंगर, राहुल सेंगर, मगन सेंगर, शीलू तिवारी, श्यामू तिवारी, अभिषेक भदौरिया, मोहित गौर, निखिल गौर, धर्मेंद्र, संजीत, संजू, बुद्ध सिंह, सोनू, पानसिंह, सुदेश आदि मौजूद रहे।