पाकिस्तान में दो सौ रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा हुई पेट्रोल डीजल की कीमतें,,

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल की कीमतें दो सैकड़ा का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ पर पेट्रोल लगभग 250 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल के दाम भी 260 रुपये पर पहुंच गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक़ डार ने देश में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में 35-35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस फ़ैसले को तत्काल लागू करने की घोषणा की गई है.
इस बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की क़ीमत 249 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल की क़ीमत 262 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर हो गई है.
बीबीसी के अनुसार इसके पहले बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान के कई शहरों से पेट्रोलियम उत्पादों की क़िल्लत की ख़बरें भी आ रही थीं.
इसहाक़ डार के मुताबिक़, इस कृत्रिम कमी को ख़त्म करने के लिए तेल और गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी OGRA की ओर से तत्काल वृद्धि का सुझाव दिया गया था और देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कोई कमी नहीं है.

Leave a Comment