सरकारी गाड़ी में कुत्ता घुमाते हुए सहायक नगर आयुक्त का फोटो वायरल,,,

जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ । मथुरा के थाना सदर इलाके के सिविल लाइन में नगर निगम की सरकारी गाड़ी में पालतू कुत्ता घूमता देख एक युवक ने जब उसका वीडियो बनाना चाहा तो गाड़ी में बैठे शख्स इस बात से नाराज हो गये। ये कोई और नही,सहायक नगर आयुक्त हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो के अनुसार युवक दीपक चैधरी ने जैसी ही एक फोटो क्लिक किया तभी गाड़ी में मौजूद व्यक्ति गाड़ी से निकला और गाली-गलौज, बदसलूकी करने लगे जिसे देखकर काफी लोगों की भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई। शख्स मथुरा नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात है, जब उससे पहचान पूछी गई तो उसने खुद को एसडीएम बताया। बाद में उन्होंने बताया कि उनका नाम राजकुमार मित्तल है और वो नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात हैं। सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल सरकारी गाड़ी में अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहे थे। जब इस मामले का शख्स ने फोटो खींचना चाहा तो सहायक नगर आयुक्त आग बबूला हो गये।

वायरल वीडियो

डीएम ने मामले की बिठाई जांच

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल के खिलाफ जांच टीम बनाकर जांच बैठा दी है।

Leave a Comment