आंधी में धराशायी हुये टँकी के पिलर,,ADM नमामि गंगे ने किया निरीक्षण, परखी निर्माण की गुणवत्ता

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बुधवार की रात में आई आंधी से छौलापुर गांव में बन रही नमामि गंगे की पानी की टंकी के पिलर धराशाई होने पर शनिवार को नमामि गंगे के एडीएम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा तथा ग्रामीणों से बातचीत भी की।


बुधवार को रात्र में आंधी आने से छौलापुर गांव की पानी की टंकी के पिलर तहस-नहस होकर नीचे गिर जाने पर ग्रामीणों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे ग्रामीणों का आरोप था कि इस पानी की टंकी का निर्माण गुणवत्ता युक्त मानक की अनुरूप नहीं किया जा रहा है सीमेंट की मात्रा भी कम प्रयोग की जा रही है जिसका परिणाम सामने आ गया ,गनीमत यह रही कि उक्त निर्माण पूरा नहीं हो पाया जिससे कोई भी जनहानि या नुकसान नहीं हो पाया । शनिवार को नमामि गंगे के ए डी एम प्रेम प्रकाश मौर्य ने गांव में पहुंचकर निरीक्षण किया टंकी के निर्माण की गुणवत्ता को परखा तत्पश्चात गांव के ग्रामीणों से संवाद भी किया इस मौके पर ग्रामीण नवनीत भदोरिया, अमन सिंह, राजावत, तेजभान, जय राम सिंह राजावत, मंगल सिंह, बृजेश जाटव आदि एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूदरहे।

Leave a Comment