Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में जगह जगह लीकेज हुई पाइप लाइन,,, बर्बाद हो रहा पानी,,लोगों ने की ये मांग

Pipe lines are leaking at many places in Jalaun, water is getting wasted, people made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नगर जालौन में जल संस्थान की पाइपलाइन में जगह जगह लीकेज है। विभाग के पास कर्मचारियों की कमी के चलते लीकेज ठीक नहीं पा रहे हैं। लीकेज ठीक न होने के कारण पानी बर्बाद हो रहा है। लीकेज ठीक कराने के लिए एडीएम से मांग की गई है।
वर्तमान में त्योहार का सीजन चल रहा है। लोगों को पानी की अधिक आवश्यकता होती है। लेकिन नगर में कई स्थानों पर लीकेज पाइप लाइन की समस्या है। कई स्थानों पर लीकेज पाइप लाइन के चलते पानी बह रहा है। एक ओर सरकार जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। तो दूसरी ओर जिम्मेदार जल की बर्बादी को रोकने के लिए कदम नहीं उठा रहे हैं। तकिया मैदान के आगे डाली गई पाइप लाइन में हफ्तों से लीकेज है। मोहल्ला मुरलीमनोहर, अम्बेडकर स्कूल के पास लीकेज पाइप लाइन का पानी सड़क पर बह रहा है। इसी प्रकार द्वारिकाधीश मंदिर के पास, हरीपुरा, चुर्खीरोड में पाइप लाइन में लीकेज है। लीकेज पाइप लाइन के चलते एक ओर जहां पानी की बर्बादी हो रही है। वहीं, घरों में भी दूषित पानी पहुंच रहा है। सुनील महाराज, प्रदीप कुमार, कक्कू, मनीष परिहार ने एडीएम से जनहित में नगर में लीकेज पाइप लाइनों को अतिशीघ्र दुरूस्त कराने की मांग की है।

Leave a Comment