रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में इंटरलॉकिंग डाली गई है नाली के ऊपर से डाली गई इंटरलॉकिंग को बीच में छोड़ दिया गया है। जिससे गड्ढ़ा हो गया है। ऐसे में कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण ने गड्ढा ढकवाने की मांग बीडीओ से की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि गांव में सड़क निर्माण के दौरान इंटरलॉकिंग डाली गई है। नाली के ऊपर से डाली गई इंटरलॉकिंग के बीच में कुछ हिस्से को अधूरा छोड़ दिया गया। इससे वहां एक गड्ढा बन गया है, जो राहगीरों के लिए खतरा बन सकता है। गांव के बुजुर्ग, बच्चे और वाहन चालकों को इस गड्ढे से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्होंने बीडीओ से शिकायत और मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस गड्ढे को भरा जाए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।