रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में भदवां के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय में पौधरोपण किया गया। साथ ही पौधों के संरक्षण की बात एआरपी ने कही। विद्यालय मंे छात्रों की उपस्थर््िाति बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
शिक्षा को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए प्राथमिक विद्यालय भदवां एवं जूनियर हाईस्कूल भदवां में सोमवार को बीआरसी भिटारा के एआरपी सतेंद्र मिश्रा ने पौधरोपण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में छायादार पौधों का रोपण कर छात्रों को वृक्षों की महत्ता के बारे में बताया और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कहा कि, बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना तभी विकसित होगी जब हम खुद उन्हें इसका उदाहरण देंगे। हर विद्यालय में पौधरोपण जरूरी है क्योंकि वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि छात्रों को छांव व ताजगी भी प्रदान करते हैं। जो पौधे आज लगाए जा रहे हैं, वे कल आने वाली पीढ़ी की सांसों की सुरक्षा करेंगे। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी देखी। प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 104 छात्रों में से 75 छात्र उपस्थित मिले। उपस्थिति संतोषजनक रही, लेकिन उन्होंने उपस्थिति और बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार रजक, नीरज राजपूत, रेखा जाटव, सुनीता देवी, संदीप श्रीवास्तव, अमित शर्मा, राजकुमारी, नेहा पोरवाल, प्रीति रजक आदि मौजूद रहे।
