मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अंगदान को लेकर कही ये बड़ी बात,,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने ”मन की बात” कार्यक्रम में अंगदान को लेकर बड़ी बात कही है । पीएम मोदी ने कहा कि दोस्तों आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के इस दौर में अंगदान किसी को जीवन प्रदान करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बन गया है ऐसा कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो इससे 8 से 9 लोगों को नया जीवन मिलने की संभावना बनती है । पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि यह संतोष की बात है कि आज देश में अंगदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 2013 में हमारे देश में अंगदान के मामले 5 हजार से भी कम थे लेकिन यह मामले 2022 में बढ़कर 15 हजार से अधिक हो गए हैं । पीएम मोदी ने कहा कि अंगदान के पीछे सबसे बड़ी भावना यही होती है कि जाते समय किसी भी किसी की जान बचाई जाए ।

Download our app on playstore for the latest news: uttampukarnews

उन्होंने कहा कि अंगदान का इंतजार करने वाले लोग जानते हैं कि इंतजार का एक-एक पल काटना कितना मुश्किल होता है । पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों के अधिवास की शर्त को भी हटाने का फैसला किया गया है यानी कि अब मरीज देश के किसी भी राज्य में जाकर अंग प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

Leave a Comment