PM Modi ने किया ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन,, सम्बोधन में कही यह बात

Delhi news today । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM modi ) ने शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम में लगाए गए ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया । इस अवसर पर पीएम मोदी ने वहां पहुंचे विभिन्न कलाकारों से बातचीत भी की और उनका हाल-चाल भी जाना।

सम्बोधन में कही यह बात

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से वह लगातार हर पल ग्रामीण भारत की सेवा में लगे हैं गांव के लोगों को गरिमा पूर्ण जीवन देना यह उनकी सरकार की प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा विजन है भारत के गांव के लोग सशक्त बने उन्हें गांव में ही आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले उन्हें पलायन न करना पड़े गांव के लोगों का जीवन आसान हो और इसलिए हमने गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं की गारंटी का अभियान चलाया है स्वच्छ भारत के अभियान के जरिए हमने हर घर में शौचालय बनवाए पीएम आवास योजना के तहत हमने ग्रामीण इलाकों में करोड़ परिवारों को पक्के घर दिए आज जल जीवन मिशन से लाखों गांव के हर घर तक पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बहुत आवश्यक है कि गांव में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए आर्थिक नीतियां बने। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पिछले 10 साल से उनकी सरकार ने गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई है निर्णय लिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दो-तीन दिन पहले ही कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना को 1 वर्ष तक अधिक जारी रखने की मंजूरी दे दी है।

DAP को लेकर कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएपी खाद को लेकर कहा कि पूरी दुनिया मेंडीएपी का दाम बढ़ता ही जा रहा है आसमान छू रहा है अगर वह अगर वह दुनिया में जो दम चल रहा है अगर उसे हिसाब से हमारे देश के किस को खरीदना पड़ता तो वह बोझ में ऐसा दब जाता ऐसा दब जाता कि किस कभी खड़ा ही नहीं हो पता पीएम मोदी ने कहा कि हमने निर्णय किया कि दुनिया में जो भी परिस्थिति हो कितना ही दम क्यों ना पड़े लेकिन हम किस के सर पर बोझ नहीं आने देंगे और डीएपी में अगर सब्सिडी बढ़ानी पड़ी तो बड़ा करके भी उसके दाम को स्थिर रखा है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नियत नीति और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं।

Leave a Comment