देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से बात की. दोनों नेताओं के बीच आज हुई इस बातचीत के सम्बंध में प्रधानमंत्री के दफ़्तर से जारी एक बयान में बताया गया कि दोनों ने जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संरक्षण और एनर्जी ट्रांज़िशन जैसे मुद्दोंं पर बात की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट मे लिखा, “हिज़ मैजेस्टी किंग चार्ल्स III के साथ पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और राष्ट्रमंडल सहित आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत अच्छी रही. साथ ही भारत की जी20 प्रेसीडेंसी की प्राथमिकताओं और मिशन LiFE (लाइफ़स्टाइल फ़ॉर एनवायरनमेंट) की संभावनाओं पर भी चर्चा की.”
बीबीसी की रिपोर्ट अनुसार किंग चार्ल्स III के सम्राट बनने के बाद पीएम मोदी की उनसे ये पहली बातचीत थी. पीएम ने उनके “सफल शासन” की कामना की.
रिपोर्ट के अनुसार पीएम ने किंग चार्ल्स III को भारत की जी-20 अध्यक्षता में उनकी प्राथमिकता के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने मिशन LiFE (लाइफ़स्टाइल फ़ॉर एनवायरनमेंट) जिसके माध्यम से भारत पर्यावरण के नज़रिये से सस्टेनेबल जीवन शैली को बढ़ावा देना चाहता है.