Delhi news today । एक बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुरानी संसद के संविधान हाल में आयोजित हुई एनडीए घटक दल की बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुन लिया गया है । इसमें सभी सहयोगी पार्टियों ने पीएम मोदी के नाम की मोहर लगा दी है और सभी ने उन्हें समर्थन दे दिया है । खबर यह भी आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां हुई बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नवनिर्वाचित सांसदों ने शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल में एक हाई-प्रोफाइल बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय दल का नेता चुना और प्रधानमंत्री के रूप में उनका समर्थन भी किया। नरेंद्र मोदी को एनडीए सांसदों का नेता चुनने और उनके लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए बैठक सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुई। जेडी (यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी, जन सेना पार्टी के संस्थापक पवन कल्याण, एनसीपी प्रमुख अजीत पवार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता चिराग पासवान सहित एनडीए सहयोगियों के शीर्ष नेता मुख्य बैठक में उपस्थित रहे। यानी कुल मिलाकर कहें तो प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण का हर रास्ता क्लियर है और उसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। राष्ट्रपति भवन में कुर्सियां लगनी शुरू हो गई है। यानी प्रधानमंत्री बनने के लिए नरेंद्र मोदी भी तैयार है और राष्ट्रपति भवन भी तैयार होना शुरू हो गया है। इसी जगह पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेकर अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आजाद भारत में नरेंद्र मोदी नेहरू के बाद लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे। लेकिन इससे पहले बहुत कुछ चल रहा है और ये बहुत कुछ बयां भी कर रहा है। 293 से एनडीए के नंबर रातोंरात 303 के आंकड़े पर पहुँच गए हैं। जो लोग एनडीए को तोड़ने के सपने देख रहे थे उन्हें ये सुनकर झटका लगने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनडीए ने अपने नंबर में पढ़ लिए हैं और यह नंबर 293 का नहीं बल्कि 300 के अंक को पार कर चुका है। 17 ऐसे सांसद हैं जो कि ना एनडीए में हैं ना इंडिया में जिसमें से 7 निर्दलीय, 4 जगन मोहन की पार्टी से हैं और 1 बीजू जनता दल से है। इसके अलावा एआईएमआईएम से 1, वीपीपी का एक, जेडीपीएम का एक, एएसकेपीआर के अलावा बीएपी का एक। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 10 सांसद एनडीए के साथ जुड़ गए हैं। जिसके बाद एनडीए का आंकड़ा 293 से 303 पहुँच गया है।