प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेशुक्रवार को 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और अत्याधुनिक स्वचालित यंत्रो से लैस युद्धपोत INS विक्रांत (INS Vikrant) को भारतीय नौसेना को सौंप दिया है। कोचीन में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने नौसेना के नए निशान का भी अनावरण किया।
कोचीन में आयोजित हुए इस प्रोग्राम में पीएम मोदी ने कहा कि सेनाओं में किस तरह बदलाव आ रहा है उसका एक पक्ष में देश के सामने रखना चाहता हूं विक्रांत जब हमारे समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उतरेगा तो उस पर नौसेना की अनेक महिला सैनिक भी तैनात रहेंगी समंदर की अथाह शक्ति के साथ असीम महिला शक्ति यह नए भारत की बुलंद पहचान बन रही है।
ani के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि आज 2 सितंबर 2022 की ऐतिहासिक तारीख को इतिहास बदलने वाला एक और काम हुआ है आज भारत ने गुलामी के एक निशान गुलामी के एक बोझ को अपने सीने से उतार दिया है ।आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है।
उन्होंने कहा कि अब तक भारतीय नौसेना के ध्वज पर गुलामी की पहचान बनी हुई थी लेकिन अब आज से छत्रपति शिवाजी से प्रेरित नौसेना का नया ध्वज समंदर और आसमान में लहराएगा पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की एयरक्राफ्ट कैरियर सिर्फ अभी तक विकसित देश ही बनाते थे आज भारत इस लीग में शामिल होकर विकसित राज्य की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है।