रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में निमोनिया और डायरिया से बचाव के लिए उरगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में निमोनिया डे मनाया गया। साथ ही वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी दी गई।
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम उरगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर डायरिया और निमोनिया के प्रबंधन के लिए निमोनिया डे बीसी रूद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम में डायरिया और निमोनिया से बचाव के उपाय के बारे में जानकारी देकर स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। कहा कि डायरिया जैसी बीमारी अधिकांशतः साफ सफाई का प्रयोग न करने से होती है। अपनी दिनचर्या को संतुलित कर इन बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी दी गई। बीमारियों से बचने के लिए 20 सेकंड तक और छह स्टेप में हाथ धोने का तरीका उपस्थितजनों को समझाया गया। इससे पूर्व गांव में जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें नारा लगाया गया हम सब ने यह ठाना है, निमोनिया को मिटाना है। हम सब ने ठाना है, डायरिया को मिटाना है। रैली में स्कूल के बच्चे और अध्यापकों के साथ जीडी प्रियंका देवी, सुलेखा देवी आदि मौजूद रहे।
