उधार सामान न देने पर मारपीट का आरोप,,पुलिस ने शुरू की जांच,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में महिला से उधार सामान मांगने और महिला द्वारा सामान देने से इंकार करने पर महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी शरीफन ने पुलिस को बताया कि उसकी गांव में ही परचूनी की छोटी सी दुकान है। दुकान पर सामान बेचकर वह परिवार का भरण पोषण करती है। महिला ने आरोप लगाया कि सोमवार की शाम गांव के ही वाहिद, शाहिद, विवेक व ज्ञान सिंह उसकी दुकान पर आए और कुछ सामाल लिया। सामान लेकर जब वह जाने लगे तो उसने सामान के रुपये मांगे। जिस पर उन्होंने बाद में रुपये देने के लिए कहा। महिला ने बताया कि जब उसने सौदा उधार देने से मना किया तो उन्होंने मिलकर गाली, गलौज व मारपीट शुरू कर दी। उसे पिटता देख जब आसपास के लोग आए तो वह सब आइंदा जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment