रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में चाट खाकर दुकानदार को रुपये न देना और रुपये मांगने पर दुकान के साथ अभद्रता करते हुए धमकी देने की शिकायत पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजा रामपुर निवासी महेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सहाव मोड़ के पास चाट की ठिलिया लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह वह अपनी ठिलिया लगाए था तभी वहां बिरिया खुर्द निवासी सतीश कुमार आए और उसकी दुकान पर चाट आदि खाई। चाट खाने के बाद जब उसने रुपये मांगे तो वह गाली, गलौज करने लगे। उसने बताया कि वह ठिलिया लगाकर अपना भरण पोषण कर रहा है इसमें उसकी लागत भी आती है। इसके बाद भी रुपये न देने से उसका नुकसान होगा। इससे नाराज होकर उन्होंने अभद्रता करते हुए उसके धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
