होली के पर्व पर अलर्ट हुआ पुलिस प्रशासन,, फुटमार्च कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

होली, रमजान त्यौहार को लेकर एलर्ट रहा पुलिस प्रशासन

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Kalpi / Jalaun News Today । होली तथा रमजान शरीफ के दूसरे जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता प्रबंध कर लिए गये है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फुट मार्च किया तथा नागरिकों से संवाद स्थापित करके सुरक्षा का अहसास कराया।
उल्लेखनीय हो कि 14 मार्च को परंपरागत तरीके से होली का रंग का त्यौहार मनाया जाएगा। इसी दिन रमजान शरीफ के दूसरे जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा की जायेगी। मस्जिद के पेश इमामो की मीटिंग में दोपहर 2 बजे के बाद जुमे की नमाज को अदा करने की सहमति हो चुकी है। ताकि शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण व्यवस्थाओं को लेकर कालपी नगर के सावर्जनिक स्थानों तथा चौराहो में पुलिस के जवान तैनात किये गये है। कोतवाल ने कहां कि त्योहारों को शान्ति पूर्वक मनाने के लिए धर्म गुरुओं की मौजूदगी में शांति समय की कई बैठक आयोजित की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने थानेदारों, पुलिस जवानों ने दुर्गा मंदिर चौराहा, फुल पावर चौराहे, खोवा मंडी,जुलैहटी मार्केट आदि चौराहो तथा सावर्जनिक स्थानों में फुट मार्च किया। त्योहारों को लेकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, चौकीकी इंचार्ज भ्रमण शील रहे।

Leave a Comment