Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बदायूं में हुई घटना के बाद अलर्ट हुई पुलिस, पूरी रात किया फ़्लैग मार्च,,यह हुई थी घटना

Police alerted after the incident in Badaun, flag march was carried out all night, this is the incident that happened

Badaun news today । उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में बीते कल हुई दो बच्चों की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद मार गिराया। कल देर शाम हुई इस घटना के बाद आगे कोई और वारदात ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ।

पुलिस की टीम पूरी रात चप्पे चप्पे पर तैनात रही और फ्लैग मार्च भी किया ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बदायूं जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित मंडी चौकी के पास बाबा कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के दो बच्चों की उसी के सामने नाई का खोखा चलाने वाले साजिद और जावेद नाम के दरिंदों ने घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी थी ।

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था और गुस्साये लोगों ने दोनों आरोपियों के खोखे में आग लगाते हुए काफी हंगामा भी किया था। बताया जा रहा है कि लोगों के हंगामा को देखते हुए घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। इसी दौरान मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को मार गिराया तो दूसरे की तलाश में पुलिस की टीम में लगातार छापेमारी कर रही है।

एसएसपी ने मीडिया को बताई पूरी बात

बदायूं में हुई इस घटना के सम्बंध में SSP बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने कहा, “कानून-व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है। शहर में कोई दिक्कत नहीं है। जनपद में हर जगह स्थिति सामान्य है। हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं। आरोपी साजिद अपना नाई का खोखा पीड़ित परिवार के घर के समाने रखता था। उसके घर में आना-जाना भी था। कल शाम 7:30 बजे वे घर के अंदर गया और छत पर दोनों बच्चे खेल रहे थे उन पर हमला किया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी। वे जब जाने लगा तो भीड़ ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भीड़ से निकल कर भाग गया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में उसकी मृत्यु हो गई।”उन्होंने बताया कि अभी पूरी तरह से शांति है पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

Leave a Comment