राहुल उपाध्याय
नवाबगंज,बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार की रात पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने संयुक्त रूप से रात्रि गश्त की। रात्रि करीब सात बजे से प्रारंभ हुई यह गश्त कलवा तटबंध क्षेत्र में संतलिया सीमा चौकी प्रभारी दिलीप कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में संचालित की गई।
संयुक्त टीम ने सीमा के संवेदनशील बिंदुओं पर पैदल गश्त करते हुए आने-जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की सघन तलाशी ली। जवानों ने सीमावर्ती गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित रूप से गश्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या घुसपैठ के प्रयास को कतई सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान एसएसबी संतलिया बीओपी के जवान अनूप कुमार मिश्रा, बालमुकुंद, विद्या राम वर्मा सहित अन्य सुरक्षाकर्मी गश्त दल में शामिल रहे।
सीमा चौकी प्रभारी दिलीप कुमार उपाध्याय अपनी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के लिए क्षेत्र में विशेष पहचान रखते हैं। उनके नेतृत्व में सीमा चौकी के जवान न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। बल्कि सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र में विश्वास और सुरक्षा का माहौल कायम कर रहे हैं। उनके प्रयासों से स्थानीय लोग स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और सीमा क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्था की स्थिति मजबूत हुई है।







