स्कूल जा रही छात्रा का रास्ता रोककर पकड़ा हाथ,शिकायत पर मारपीट, पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा का ग्रामीण ने रास्ता रोककर हाथ पकड़ लिया तथा शिकायत करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ व पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी 11 वर्षीय पुत्री गांव के स्कूल पढ़ने जाती है। गांव में पढ़ने जा रही उनकी पुत्री का सालाबाद निवासी बजरंग सिंह ने उसका रास्ता रोक लिया।रास्ता रोकने जब उसने भागने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसका हाथ पकड़ लिया। आरोपित ने किशोरी को धमकी दी कि अगर उसने इसकी शिकायत घर में की तो उसे वह जान से मार देगा। भयभीत किशोरी ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी मां को दी। पिता ने घटना की शिकायत पुलिस से की ।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ व पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र यादव ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है तथा न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Comment