रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में सूने घर का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 35 लाख रुपये के जेवर चोरी होने के मामले में पुलिस ने गृहस्वामी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया भवानीराम निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 11 दिसंबर को अपने साले के शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम अंडा गए थे। घर पर उनके ससुराल पक्ष के लोग सास, ससुर, साला, सलहज, दादी सास भी आए थे। सभी लोग कुछ जेवर पहनकर और बाकी जेवर घर में ही अलमारी में सुरक्षित रखकर शाम करीब चार बजे चले गए थे। अंडा से वह बारात लेकर सरावन गए थे। रात में किसी समय चोरों ने सूने घर के सामने के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और अंदर घर में दाखिल हो गए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवरात में एक गले का सेट कानों सहित एक, तीन जंजीर, कानों के 12 जोडी झुमका, लटकन कुंडल टॉप्स आदि, छह चूडी, आठ अंगूठी, व एक नाक की कील, छह पेंडल एक बेसर कुल वजन लगभग 246 ग्राम एवं चांदी के जेवरात में 25 सिक्के, छह जोड़ी पायल, 30 जोड़ी बिछिया, एक गाय बछडा, आठ चांदी की चूडी, एक मछली, बच्चों के कंगन, पायल, लच्छा कुल वजन लगभग दो किग्रा एवं 40,000 रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरी से पूर्व चोरों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी केबल व वाई फाई की वायर भी काट दी थी। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि तीन टीमें चोरी के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। एक टीम कोतवाल आनंद सिंह और दूसरी टीम इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे और तीसरी एसओजी की टीम लगातार सक्रिय हैं। जल्द की चोरी का खुलासा किया जाएगा।







