प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद व अशरफ की हत्या के बाद पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को दी विस्तार से जानकारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में हुई माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद देर रात प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्राथमिक जानकारी यह प्राप्त हुई कि अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लाया गया था मीडिया के लोग उनसे वाइट ले रहे थे।उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार 3 लोग मीडिया कर्मी बनकर आए और उन्होंने उनसे बाइट लेने का प्रयास किया उसी दौरान यह वाक्य हुआ । पुलिस कमिश्नर श्री शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसमें 3 लोगों को पकड़ा गया है। इसमें अतीक और अशरफ की मौत हो गई है । उन्होंने कहा कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार को भी चोट आई है और पूरे मामले की डिटेल जल्द ही दी जाएगी।

घटना की जानकारी देते पुलिस कमिश्नर

Leave a Comment