समझौते के बाद तीन पूर्व ही मृतका आयी थी अपनी ससुराल

Orai / Jalaun news today । जालौन जनपद में गुरुवार को उरई सदर कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड रेलवे फाटक के समीप एक दो मंजिला भवन की दूसरी मंजिल पर एक महिला व उसकी 6 वर्षीय पुत्री का शव मिलने की सूचना की पर मौके पर पहुंची सीओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कमरों का गहनता से निरीक्षण कर साथ ही सास, ससुर से जानकारी ली। जानकारी पर पता चला कि मृतक महिला का पति प्रातः 4 बजे घर से निकल गया था जिसके मोबाइल नंबर पर काॅल करने के बाद वह उसे रिसीब नहीं कर रहा था। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में प्रियंका का अश्विनी कुमार निवासी अजनारी रोड रेलवे फाटक के समीप के साथ विवाह हुआ था बताया जा रहा है कि विवाह के कुछ समय बाद से प्रियंका अपने मायके चली गयी थी। इसके बाद प्रियंका ने खाना खर्चा के लिये न्यायालय में मुकदमा भी डाला था। इसी दौरान प्रियंका के ससुर ने अपनी समधी से बातचीत कर तीन दिन पूर्व ही प्रियंका व उसकी पुत्री को लेकर आया था। इसके बाद से ही प्रियंका अपने ससुर के मकान में दूसरी मंजिल पर अपने पति के साथ रहने लगी थी। प्रातः डाॅयल 112 से सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अजनारी रोड रेलवे फाटक के समीप स्थित एक मकान में एक महिला व उसकी 6 वर्षीय पुत्री का शव पड़ा है। उक्त सूचना मिलते ही सीओ सदर अर्चना सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां अलग-अलग कमरों में महिला व उसकी पुत्री का शव चारपाई पर पड़ा मिला। मौके की नजातक को देखते हुये सीओ ने फॉरेंसिक टीम को भी जांच पड़ताल के लिये मौके पर बुलाया। जब पुलिस अधिकारियों ने मृत महिला के पति अश्विनी कुमार के मोबाइल नंबर पर काॅल की तो उसने किसी की काॅल रिसीव नहीं की। बाद में पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया था। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
CO ने कही यह बात

उरई में हुई इस घटना के सम्बंध में सीओ ने बयान जारी करते हुये बताया कि आज डायल 112 पर सूचना मिली की मोहल्ला रामनगर अजनारी फाटक के पास एक महिला द्वारा अपनी 5 वर्षीय पुत्री के साथ विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया है । इस सूचना पर मैं और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट को भी बुला लिया गया और साक्ष्य संकलन के बाद पंचायतनामा भरकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
