रंजिश के चलते युवक से मारपीट,, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंजिश को लेकर आधा आधा दर्जन युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर चौकी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छिरिया सलेमपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम शेरपुरा निवासी राज ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की दोपहर गांव के युवकों के साथ पंचायत भवन के पास क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान रंजिश को लेकर मलकपुरा गांव का युवक आधा दर्जन साथियों को लेकर वहां पहुंच गया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगा। मना करने पर उसने साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट के बाद युवक वहां से बाइक से भाग निकले। पीड़ित ने मामले की तहरीर छिरिया मलकपुरा चौकी में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment