पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे की कार पर हमला,, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे की कार पर दो नकाब पोश बाइक सवारों ने पत्थरों से हमला कर कार का शीशा तोड़ दिया। कुछ दूरी तक कार का पीछा भी किया। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख के बेटे छिरिया चौकी पहुंचे जहां उन्होंने घटना की जानकारी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माधौगढ़ ब्लॉक प्रमुख रहे स्वर्गीय चिंतामन दोहरे के बेटे दीपक दोहरे निवासी ग्राम हरौली थाना माधौगढ़ अपनी बुआ के लड़के की गोद भराई के कार्यक्रम में जालौन आए थे। बुधवार की रात करीब आठ बजे वह गोद भराई के कार्यक्रम के बाद अपने साथियों और परिजनों के साथ स्कार्पियो कार से वापस अपने गांव जा रहे थे। जब वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नजदीक पहुंचे तभी उनकी कार के आगे पीछे चल रहे बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने उनकी कार पर पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें उनकी कार के शीशे टूट गए। दीपक ने बताया कि बाइक सवार युवक बाइक के नंबर भी किसी काले कपड़े से ढके हुए थे। जैसे ही उन्होंने तेज धमाके के साथ शीशे टूटने की आवाज सुनी तो उन्होंने कार तेजी से भगाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नजदीक बनी छिरिया मलकपुरा चौकी पर खड़ी कर दी और पुलिस को जानकारी दी। लेकिन इससे पूर्व ही युवक वहां से औरेखी रोड की ओर भाग गए थे। ब्लॉक प्रमुख के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment