रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में चोरों ने सील चल रहे बीयर के ठेके पर दीवार तोड़कर अंदर रखी बियर की कैन व बोतल चोरी कर ली। आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
इस सम्बंध में आबकारी निरीक्षक देवेश कुमार अग्निहोत्री ने पुलिस को बताया कि देवनगर चौराहे पर प्रेमादेवी के नाम पर बीयर का ठेका आवंटित किया गया था। 14 अक्टूबर 2024 को बीयर के ठेके पर अनियमितताएं मिलने पर बीयर के ठेके को सील कर दिया गया था। जब ठेके को सील किया गया तब उसमें 945 बीयर की कैन व 212 बोतलें थीं। सील करने के बाद बीयर का नया ई टेंडर किया गया। बीयर के ठेके में उपलब्ध माल के मिलान के लिए मंगलवार को जब बीयर के ठेके की सील खोली गई और अंदर पहुंचे तो अंदर से माल गायब था। बीयर की 945 कैन व 212 बोतलें चोरी कर ली गई थीं। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि ठेके के बगल की दीवाल तोड़कर अज्ञत चोर ठेके में घुस गए और बीयर चोरी करके दीवार पुनः जोड़ दी। उसमें बाहर की ओर तो छाप कर दी गई थी लेकिन जिस हिस्से की दीवार तोड़ी गई थी उस हिस्स्रे में अंदर की ओर से छाप नहीं हो सकी। जिससे पता चला कि बीयर को चोरी कर लिया गया है। आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कही यह बात
इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

