जालौन क्षेत्र के इस गांव में कुएं से मिला अधेड़ का शव,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शनिवार की सुबह ग्राम पहाड़पुरा मौजा के खेत में स्थित बोरबैल के कुएं में अधेड़ मजदूर का शव बरामद हुआ। कुएं में शव के मिलने की सूचना पर सीओ व कोतवाल ने कुंए से शव को बाहर निकलवाया और फोरेंसिक टीम को बुलाकर नमूने जुटाए। घटना के बाद पुलिस मौत के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी हरेंद्र पांचाल उर्फ छुट्टन (43) पुत्र प्रभूदयाल के माता पिता की काफी समय पूर्व मौत हो चुकी है। हरेंद्र की शादी न होने के चलते वह अकेला ही घर में रहता था। माँ बाप की मौत के बाद अकेला रहता था। जीवन यापन के लिए वह गांव व खेतों में मेहनत मजदूरी करता था। शुक्रवार को गांव के ही किसान धर्मेंद्र के खेत में पानी लग रहा था। खेत में बने कुएं के बोरवेल से चिड़िया वर्षा हो रही थी। दिन भर पानी लगाने के बाद जब रात में पानी लगने लगा तो खेत मालिक घर आ गया और हरेंद्र वहीं खेत की मेड़ पर लेट गया। सुबह जब धर्मेंद्र खेत पर पहुंचे तो हरेंद्र खेत में नहीं दिखा। जब उसकी तलाश शुरू हुई तो उसका शव कुंए में उतराता दिखा। जिसकी सूचना अन्य किसानों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल वीरेंद्र पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाया। जहां उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव का कुंए से बाहर निकलवाया। पुलिस ने जहां शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने जुटाए हैं।

सीओ ने कही यह बात

इस संदर्भ में सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि कुंए में एक व्यक्ति का शव मिला है। खेत में काम कर रहा व्यक्ति कुंए तक कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment