सामान खरीदने आये युवक की बाइक चोरी,, तलाश में जुटी पुलिस,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन पुलिस चौकी के पास बाइक खड़ी कर सामान खरीद रहे व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी। पीड़ित के पुत्र ने घबाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी है।
कोतवाली क्षेत्र के सुढ़ार निवासी भानु प्रताप ने पुलिस को बताया कि उनके पिता अपनी बाइक से जालौन गये थे। उन्होंने बाइक को पुलिस चौकी के पास के पास स्थित एक दुकान के पास खड़ी कर दी और बाइक में लाक लगाकर वह बाजार में खरीदारी करने चले गए। जब वह खरीदारी करके वापस लौटे तो बाइक गायब थी। चोरी की घटना के बाद जब उन्होंने घटना स्थल के पास स्थित अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसमें बाइक चोर उनकी बाइक ले जाता हुआ दिख रहा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर की तलाश कर रही है।

Leave a Comment