जालौन में ई रिक्शा ले उड़े शातिर,,मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में नवीन फल व सब्जी मंडी के बाहर खड़ा ई रिक्शा चोरी होने की सूचना पीड़ित वाहन स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी चंद्रभान ने पुुलिस को बताया कि वह ई रिक्शा से सुबह फल व सब्जी ढोने का काम करता है। इसी से उसके परिवार का भरण पोषण होता है। सुबह मंडी में लोग सब्जी खरीदने के लिए आते हैं। शुक्रवार की सुबह वह उसने ई रिक्शा को मंडी गेट के बाहर खड़ा कर दिया और भाड़े की तलाश करने लगा। इसी दौरान किसी ने उसका ई रिक्शा चोरी कर लिया। पीड़ित वाहन स्वामी ने बताया कि ई रिक्शा चोरी होने से एक ओर जहां आर्थिक नुकसान हुआ है तो दूसरी ओर परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। पीड़ित ने उसके चोरी गए ई रिक्शा को बरामद कराने की गुहार पुलिस से लगाई है। वाहन स्वामी की सूचना पर पुलिस चोरी गए ई रिक्शा की तलाश कर रही है।

पीड़ित ने दी तहरीर

Leave a Comment