पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow news today। यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश ऑफिस में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह सफाईकर्मी ऑफिस पहुँची। बंथरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जब वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तब पता चला कि घटना को अंजाम देने वाले सीसीटीवी की डीवीआर गायब है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार फैजाबाद के धनुआपुर निवासी अशोक शुक्ला परिवहन निगम की बस चालक हैं। बताया जा रहा है कि इनका बेटा कुनाल शुक्ला यहाँ पर न्यू डस्टिन सिटी कॉलोनी में अपनी माँ सुधा और भाई सौरभ के साथ रहकर फाइनेंस की गई गाड़ियों की क़िस्त न जमा कर पाने वालों से रिकवरी का काम करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंथरा के दादूपुर में विवेक सिंह के साथ रिकवरी एजेंट का काम करने वाले कुनाल के बारे में बताया जा रहा है कि वह ज्यादातर इसी ऑफिस में ही रहता था और बीती रात भी वह यह था तभी उसकी हत्या कर दी गई।
बड़े भाई ने लगाया यह आरोप

छोटे भाई कुनाल की हत्या की सूचना मिलने के बाद बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे सौरभ ने कहा कि उसके भाई को ईंट से कुंचकर मारा गया है उसकी एक आंख फोड़ी गई और उसका मोबाइल भी गायब है।
एडीसीपी ने कही यह बात
बंथरा क्षेत्र में हुई इस घटना के सम्बंध में एडीसीपी दक्षिणी ने कहा कि जिस ऑफिस में मृतक रहता था वहाँ सीसीटीवी कैमरे लगे थे घटना को अंजाम देने वाले सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ ले गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस जगह यह ऑफिस है उसके बगल में खाली पड़ी जमीन से खून लगी हुई वस्तु भी मिली है जिसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस इस घटना की हर पहलू से जांच करने में जुटी है।