यूपी के इस जनपद में पुलिस को मिली कामयाबी,, शातिर इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

Jaunpur । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की सुबह जौनपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराया। बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश ने 10 दिन पूर्व मध्य प्रदेश के सतना में 15 लाख रुपए की डकैती डालकर सनसनी फैला दी थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की शिनाख्त आनंद के रूप में हुई और वह सुभाष यादव गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह गैंग वाराणसी जौनपुर आजमगढ़ और एमपी बॉर्डर पर सक्रिय रहता है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जौनपुर पुलिस आज थाना बक्सा के अंतर्गत आने वाले अलीगंज इलाके में चेकिंग कर रही थी तभी उसे सतना पुलिस से जानकारी मिली की एक बदमाश घेराबंदी तोड़कर भाग निकला है इस पर यूपी पुलिस भी सक्रिय हो गई और इसके कुछ देर बाद पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया।

Leave a Comment