औरैया जनपद में पुलिस को मिली ये बड़ी कामयाबी,,,

Police got this big success in Auraiya district.

दिबियापुर सहित सहायल में हुई लूट की घटना कबूली

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today ।उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सहायल क्षेत्र में बीते 13 अगस्त को जयप्रकाश उर्फ दन्नू निवासी पुर्वा भीखा थाना बेला के साथ रात्रि में पुर्वा नया से असेनी की तरफ जाते समय चौथा मील भट्टा के सामने मोटर साइकिल व मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
शनिवार को सहायल थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि बीती रात्रि को नदी पुल दिबियापुर रोड सहायल से गस्त/चेकिंग के दौरान आवश्यक घेराबन्दी कर अभियुक्त अभिषेक राजपूत उर्फ मंजीत सिंह राजपूत पुत्र अमर सिंह राजपूत निवासी ग्राम गपचरियापुर थाना सहार को पुलिस हिरासत में लेकर कब्जे से 2 हजार रुपये व 1 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बीते 13 अगस्त को मैने अपने साथी शिवम भदौरिया पुत्र रघुराज सिंह व शीलू भदौरिया पुत्र सुखेन्द्र सिंह निवासीगण दिनवामऊ के साथ मिलकर चौथा मील के पास टाइल ईट भट्टा के सामने सडक से एक व्यक्ति से उसकी मोटर साइकिल व मोबाइल छीना था तथा बीते 21 अगस्त को थाना दिवियापुर क्षेत्र अन्तर्गत दिवियापुर रामगढ रोड से खडगपुर के पास से एक व्यक्ति से उसकी मोटर साइकिल मोबाइल फोन व 48 हजार रुपये आदि सामान लूटा था आज मेरे पास से जो 2 हजार रुपये बरामद हुये है यह उसी दिवियापुर क्षेत्र की लूट की घटना के लूटे हुये रुपये है बाकी रुपये मैंने खर्च कर दिये है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उ0नि0 विकाश त्रिपाठी ,का0 निशान्त तोमर ,.का0 विशेष कुमार है।

बाल अपचारी को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

सहायल। उ0नि0 विकाश त्रिपाठी ने बालअपचारी सतिन कंजड उर्फ ओटा पुत्र मुन्ना कंजड निवासी कंजड डेरा तुलसी नगर रसूलाबाद थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया । जिसके सम्बन्ध में थाना सहायल पर धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया है ।
बरामदगी में दो अदद पीतल की परात बडी मिली है व एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्पेलेण्ड़र UP 77 AL 5722 को सीज कर दिया।

Leave a Comment