प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली ये बड़ी कामयाबी,,, एडीजी कानून व्यवस्था ने दी विस्तार से जानकारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में बीते दिनों हुई बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को मार गिराने का दावा किया है जबकि दूसरे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश उमेश पाल की हत्या के मामले में वांछित का जिसे आज मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

यह था मामला

प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले उमेश पाल वर्ष 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मामले में मुख्य गवाह थे । बीते दिनों उमेश पाल कचहरी से वापस आ रहे थे और अभी वह घर के पास ही पहुंचे थे तभी बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में गोलियां और बम बाजी करते हुए उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। इसके साथ ही उमेश पाल के साथ चल रहे एक गनर की भी जान बदमाशों ने ले ली थी ।

इस घटना के बाद पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। इसी क्रम में आज पुलिस को सफलता मिली।

एडीजी कानून व्यवस्था ने दी विस्तार से जानकारी

प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या के बाद मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के संबंध में यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज में 2005 के राजू पाल विधायक हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या बर्बर हत्या गाड़ी सवार बदमाशों ने असलाह एवं बम इत्यादि चलाकर कर दी थी । इस हत्याकांड में पूरे प्रदेश को दहला दिया था और सरकार की तरफ से विधानसभा के पटल पर सभी अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था तथा उसी अनुरूप पुलिस को सभी बदमाशों को कानून के दायरे में लाने के निर्देश मिले थे।

Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया कि इसी क्रम में आज प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई जिसमें उस घटना में सम्मिलित अरबाज पुत्र आफाक जो अल्लापुर प्रयागराज का रहने वाला था घायल हुआ उसके पास से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है इस पर आरोप है कि उमेश पाल की घटना वाले दिन जो क्रेटा गाड़ी इस्तेमाल हुई थी उसका यह ड्राइवर था और इसके द्वारा फायरिंग भी की गई थी उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।

एडीजी कानून व्यवस्था ने दी विस्तार से जानकारी

Leave a Comment