लूट की धमकी वाली दूसरी नोटिस मिली
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
बहराइच। जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र में लूट की धमकी वाली दो नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया है। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज और सरैया गांवों में बिजली के खंभों पर ये नोटिस चिपकाई गई हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गश्त बढ़ा दी है और शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी है।
पहली नोटिस बाबागंज के महानंदपुरवा गांव में मिली। इसमें लिखा था कि 16 सितंबर 2025 को रात 2:05 से 3:00 बजे के बीच गांव में डाका पड़ेगा। धमकी में यह भी कहा गया था कि “जितनी पहरेदारी की जाएगी, उतना ही लूटा जाएगा।” इसी तरह की दूसरी नोटिस बाबागंज चौकी क्षेत्र के सोरहिया गांव में भी पाई गई। इस नोटिस में गांव के उन 27 लोगों का स्पष्ट रूप से उल्लेख था जो पहरेदारी में जुटे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस को आशंका है कि यह किसी अंदरूनी शरारती तत्व का काम हो सकता है। ग्रामीण रमेश और राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि इन नोटिसों के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं। पिछले दो दिनों से ग्रामीण रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही बाबागंज चौकी इंचार्ज दीपक सिंह ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस बल और पीएसी के साथ गांव में गश्त शुरू कर दी गई है। चौकी इंचार्ज के अनुसार, यह किसी अराजक तत्व की शरारत है और नोटिस में पहरेदारों की संख्या का उल्लेख यह दर्शाता है कि यह गांव के ही किसी व्यक्ति का काम हो सकता है। पुलिस ने शरारती तत्वों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। नाकों पर जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और अफवाहें न फैलाने की हिदायत दी है। गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अलर्ट मोड पर है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।

