मन्दिर से युवती को भगा ले जाने का आरोप,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मंदिर गई युवती को वहीं से भगा ले जाने की शिकायत पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी शनिवार को घाट वाली माता के दर्शन के लिए गांव की अन्य लड़कियों के साथ गई थी। कुछ समय बाद गांव की अन्य अन्य लड़कियां वापस आ गई। लेकिन उनकी बेटी वापस नहीं लौटी। जब उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि बेटी को पवन बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पीड़ित पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं पुलिस न रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment