जालौन के इस मंदिर परिसर में कई दिनों से खड़ी लावारिस कार,, मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

Jalaun news today ।जालौन उरई मार्ग पर स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमानजी मंदिर परिसर में आधा माह से एक अज्ञात कार खड़ी है। मंदिर परिसर में खड़ी लावारिस कार की जानकारी मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी है। सूचना पर पुलिस कर के नंबर के आधार पर कार के मालिक की तलाश कर रही है।
श्रीवीर हनुमान बालाजी मंदिर परिसर में 13 अप्रैल से एक लावारिस अवस्था में कार खड़ी है। लावारिस अवस्था में अल्टो कार खड़ी है। दो सप्ताह से कार कोई मालिक नहीं आया है। कार के मालिक के न आने से लावारिस अवस्था में खड़ी कार की जानकारी मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज ने कोतवाली पुलिस को दी । सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली। कार में मिले कागजात के आधार पर कार के मालिक की तलाश शुरू कर दी है। नम्बर के आधार पर पुलिस मालिक का पता लगाकर उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Comment