पुराने चावलों पर कड़ी निगाह रखने का पुलिस को मिल रहा फायदा, अभ्यस्त अपराधी से मिला चोरी के मोबाइल फोन का जखीरा

ब्यूरो रिपोर्ट

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने चोरी के 18 एंड्रोयड मोबाइल के साथ एक युवक को पकड़ा।
बताया जाता है कि जालौन क्षेत्र में मोबाइल चोरी की कई घटनाएं प्रकाश में आ रहीं थी। जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गयी और चोर की तलाश युद्ध स्तर पर करने लगी। आखिर पुलिस की मेहनत रंग लाई। कोंच रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास संदिग्ध हालत में जाते समय पुलिस ने एक संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी ली तो इसके पास 18 मोबाइल मिले। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम सुनील उर्फ कंजे यादव बताया गया है।
पुलिस ने उससे इतने ज्यादा मोबाइल रखने का कारण पूंछा तो पहले वह इधर-उधर की बात बताता रहा। बाद में उसने स्वीकार किया कि वह मोबाइल की चोरी करके औने-पौने में बेंच देता है जिससे उसके शौक पूरे हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सुनील उर्फ कंजे पहली बार गिरफ्तार नही हुआा है। उस पर पहले से आधा दर्जन मुकदमें हैं। तलाशी में उसके पास से 2 किलो 50 ग्राम गांजा भी पुलिस को बरामद हुआ है। विभिन्न धाराओं में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment