Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के जालौन जिले की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : पंद्रह लाख की गायब शराब पुलिस ने की बरामद, चार गिरफ्तार

चालक, क्लीनर ने मिलकर रचा था षड़यंत्र

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद की माधौगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गायब की गई 15 लाख की अंग्रेजी शराब को 18 घंटे के अंदर बरामद करते हुए चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तत्पर कायर्वाही से आम जन का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
हमारे स्थानीय प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार माधौगढ़ कोतवाली में ललित पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी मुरार ग्वालियर द्वारा 23 सितंबर को अपने ट्रक (आरजे 11 जीबी 2049) चालक राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र अशोक कुमार निवासी गांधी नगर वार्ड 16 गोहद जिला भिंड की सुपुदर्गी में सीएसडी दीमापुर नागालैंड के लिए 1600 अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग पेटी भेजी जा रही थी। जिसमें बंगरा मिहोना मार्ग पर गोपालपुर गांव के पास बदमाशों द्वारा 150 पेटी शराब गायब होने की रिपोर्ट 26 सितंबर को दर्ज कराई थी। जिसमें इंस्पेक्टर विमलेश कुमार ने सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी के मागर्दशर्न में जांच शुरू की तो ट्रक चालक राजेश कुमार की ही संलिप्तता निकल कर आई। जिसके आधार पर पुलिस ने राजेश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की। 18 घंटे में घटना का पदार्फाश करते हुए पूरी साजिश में शामिल क्लीनर रोहित पुत्र चरन सिंह उसका दोस्त राजकुमार पुत्र विशाल निवासीगण गांधीनगर गोहद मप्र और उसके ममेरे भाई आकाश पुत्र संतोष माथुर निवासी रेलवे स्टेशन रायतपुरा थाना एडोरी जिला भिंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चालक राजेश ने पैसों के लालच में घटना को अंजाम दिया जिसमें अन्य साथियों को भी शामिल कर लिया। आकाश के घर से 144 शराब की पेटी जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है, बरामद कर ली और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में इंस्पेक्टर विमलेश कुमार के अलावा एसइसआई गोकुल सिंह, एसआई शशांक बाजपेयी, एसआई धीरेंद्र पटैरिया, एसआई जितेंद्र कुमार सहित सौरभ, अमन, ऋषभ, मानस, राजकुमार कॉन्स्टेबल की भी भूमिका रही।

Leave a Comment