( के पी सिंह)
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
उरई। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार की कसावट के कारण भूमिगत अपराधियों के बिल खोदकर उन्हें दबोचने के प्रयास में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। मंगलवार को 25 हजार रुपये का इनामी भूमिगत अपराधी एट थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया। इस गुडवर्क ने जिले की पुलिस की कामयाबी का सिक्का और जमा दिया है।
पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने पूंछने पर बताया कि गिरफ्तार किया गया भगवान दास कुशवाहा (32वर्ष) निवासी नुनवाहा थाना जिगना जिला दतिया दुर्दांत अपराधी है। जालौन जिले में उसने कई खतरनाक वारदातों को अंजाम दिया था। जिले की पुलिस उसे ढ़ूढ़ने का लगातार प्रयास कर रही थी। लेकिन वह हत्थे नही चढ़ रहा था। इसीलिए उसे जिंदा या मुर्दा पकड़वाने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। गिरफ्तारी के समय उसके पास 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ।
