यूपी के इस जनपद की पुलिस को मिली सफलता,, छेनू गैंग का शूटर मुठभेड़ के बाद अरेस्ट,,

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस को शुक्रवार की सुबह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर बदमाश है और इसके ऊपर दिल्ली एनसीआर में 21 मामले दर्ज हैं जिसे आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस आज सुबह संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी बताया जा रहा है कि एक बाइक पर दो संदिग्ध वहां आते दिखाई दिये इस पर पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो है भागने लगा इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक को धर दबोचा।

छेनू गैंग का शूटर रहा है पकड़ा गया बदमाश

आज सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाश के संबंध में नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया शातिर बदमाश दानिश छेनू गैंग का शातिर शूटर रहा है और इसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर में लगभग 21 मामले दर्ज है। जिसे आज फिल्म्स फिल्म सिटी के पास मुठभेड़ के बाद धर दबोचा।

यह हुआ बरामद

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश दानिश के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद हुए हैं। इसका एक साथी फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Comment