यूपी के इस जनपद की पुलिस को मिली सफलता : मुठभेड़ के बाद दो शातिर अरेस्ट,,

Police of this district of UP got success: Two vicious people arrested after the encounter.

Kashganj News today।उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो पशु चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों शातिर पशु चोर हैं और उनके कब्जे से अवैध तमंचा खोखा जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल के अलावा नगदी बरामद हुई है ।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी विस्तार से जानकारी

कासगंज जनपद के सोरों थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए दो पशु चोरों की गिरफ्तारी के संबंध में कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक ने विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सोरों को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश क्षेत्र में आने वाले हैं ।

इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई तभी उन्हें मोटरसाइकिल से दो लोग आते दिखाई दिए इस पर पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने लगे इस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के बाद एक बदमाश गोली लगी जिसे पकड़ लिया गया उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम सलीम है वह कोतवाली कासगंज क्षेत्र का रहने वाला है दूसरा साथी उसका फरार हो गया था जिसे सर्च अभियान के अंतर्गत पकड़ लिया गया है एएसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर के कब्जे से एक होंडा शाइन तमंचा व अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

Leave a Comment