रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
रुपईडीहा, बहराइच। सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र पूरी तरह से नशीली दवाइयों का ट्रांजिट प्वाइंट बन गया है। नेपाल का युवा वर्ग भारतीय क्षेत्रों में आकर इन नशीली दवाइयों का सेवन करता है। क्यो कि यह नशीली दवाइयां भारतीय क्षेत्र में सस्ती दामों में मिल जाती है। यही नशीली दवा नेपाली क्षेत्र में पांच गुने दामों में बेची जाती है। लालच के कारण भारतीय क्षेत्र के लोग नशीली दवाए नेपाल में पहुंचा रहे है और पकड़े भी जा रहे है। रविवार को नेपाली पुलिस ने एक कार को रोका। जिसमें दो भारतीय युवक सवार थे। कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नशीली दवाए बरामद हुई। युवकों को पकड़ कर और गहनता से पूछताछ की जा रही है। नेपाली जिला मकवानपुर के पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी श्यामू अर्याल ने बताया कि सवारी साधनों की जांच करते हुए हमारे जवानों ने तहसील मिहींपुरवा जिला बहराइच के नेपाल सीमा से सटे बलईगांव निवासी दो युवकों को नेपाल की हेटौड़ा उप महानगर पालिका वार्ड नं 15 स्थित रातो माटे पूर्व पश्चिम राजमार्ग पर रोका। कार की तलाशी लेने पर 5 हजार 8 सौ 50 एमपुल डाईजेपाम व 2 सौ 42 कैप्सूल ट्रामाडोल बरामद हुए। ये नशीले पदार्थ एक भारतीय नम्बर प्लेट के सूमो गाड़ी में बनी विशेष कैविटी में छिपाकर रखे हुए थे। युवकों की पहचान बलईगांव निवासी 35 वर्षीय किस्मत अली व 28 वर्षीय शाहरुख के रूप में हुई है। आश्चर्य है कि भारत व नेपाल दोनो ओर के सुरक्षा बलों की पैनी नजरों से ये लोग बचकर कैसे निकल गए।

