
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ में अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि आज यूपी में पुलिस आरक्षी के लिए भर्ती परीक्षा हो रही है। प्रदेश के 67 जिलों में होने वाली इस परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर सूबे के डीजीपी प्रशांत कुमार न केवल सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पैनी नजर रख रहे हैं बल्कि स्वयं कई परीक्षा केंद्रों में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे।

इसी कड़ी में डीजीपी ने लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर कार्यरत मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
मीडिया से कही यह बात
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा बच्चे लगभग 10 पालियों में परीक्षा देंगे अभी तक जो कंफर्म सूचना है उसके हिसाब से 45 लाख बच्चे ने इस परीक्षा में शामिल हुए हैं और प्रदेश के 67 जनपदों में यह परीक्षाएं 5 दिनों में दो-दो पालियों में संपन्न होगी।
उन्होने कहा कि आज प्रथम पाली की परीक्षा चल रही है। डीजीपी ने कहा कि सभी जगह सूचितापूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही है सभी जगह हमारे मजिस्ट्रेट हमारे पुलिस के अधिकारी लगातार भ्रमणशील हैं पूरी परीक्षा एक लंबी प्रक्रिया के तहत की जा रही है और इसमें बहुत सारे स्टेप्स होते हैं जैसे प्रश्न पत्र का भंडारण फिर वहां से सेंटर तक पहुंचाना और परीक्षा केंद्र पर बच्चों का आधार कार्ड प्रमाणित करना उसके बाद परीक्षा सुचारू करना। उन्होने कहा कि इस बार ऐसी व्यवस्था की गई थी कि किसी को कोई असुविधा न हो शासन स्तर से और सभी अधिकारियों को बार-बार ट्रेनिंग भी दी गई उस हिसाब से परीक्षाएं बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है बाहर के प्रदेशों से भी बच्चे आए हैं वह भी परीक्षा दे रहे हैं । DGP ने कहा कि शासन तथा विभाग सुचिता पूर्ण तरीके से एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत मेधावी बच्चों को लेने के लिए संकल्पित है जिनको आगे आने वाले 30 _35 वर्षों तक विभाग की सेवाएं देनी है और विभाग के साथ-साथ जनता की सेवाएं करनी है।
