पुलिस ने चलाया ई रिक्शा चेकिंग अभियान,, इतने वाहन स्वामियों के हो चुका सत्यापन,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में बिना सत्यापन और और बिना नंबर के चल रहे ई रिक्शा के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक ई रिक्शा को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक 350 से अधिक ई रिक्शा चालक और उनके स्वामियों का सत्यापन अभी तक कोतवाली में हो चुका है।
लखनऊ में हुई हालिया घटना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में संचालित सभी ई-रिक्शा चालकों और उनके स्वामियों का सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई रिक्शा को बंद करने के भी निर्देश दिए गए। इसके बाद भी बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के ई रिक्शा चलाए जा रहे थे। ऐसे ई रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने देवनगर चौराहे पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान कंडम हो चुके और बिना नंबर प्लेट और सत्यापन के चल रहे 14 ई रिक्शा को पकड़ा गया है। जिन्हें पुलिस ने कोतवाली में खड़ा कराया है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि अभी तक 350 से अधिक ई रिक्शा चालक और उनके स्वामियों का सत्यापन किया जा चुका है। इसके बाद भी कई ई रिक्शा बिना सत्यापन के चल रहे हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कहा कि बिना पंजीकरण के कोई भी ई-रिक्शा सड़कों पर नहीं चल सकेगा। कोतवाली पुलिस द्वारा सत्यापन के बाद प्रत्येक ई-रिक्शा को एक यूनिक नंबर दिया जा रहा है, जिसे रिक्शे के आगे और पीछे बड़े-बड़े अक्षरों में अंकित किया जाएगा। इससे न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखना आसान होगा। पुलिस की इस सख्ती का उद्देश्य नगर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अपराध की संभावना को कम करना है। उन्होंने सभी ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने दस्तावेजों के साथ कोतवाली पहुंचकर सत्यापन प्रक्रिया पूरी करा लें। ताकि आगे चलकर उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Comment