यूपी के मुरादाबाद में हिन्दू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या से सनसनी,, बदमाशों की तलाश में जुटीं पुलिस की टीमें

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Moradabad news today ।उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में रविवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष को गोली मार दी गई । थाना कटघर क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरेराह हुई इस सनसनीखेज वारदात की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज बदमाशों की तलाश के लिए ताबड़तोड़ दबिश देना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वारदात के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

हिन्दू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष थे कमल चौहान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुरादाबाद के रहने वाले कमल चौहान हिन्दू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम कमल को कटघर थाना क्षेत्र के कर्बला के पास बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर लहूलुहान कर दिया आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मीडिया से कही यह बात

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज शाम लगभग 6 बजे के आसपास यहां थाना कटघर एरिया में कर्बला क्षेत्र है जहां कमल नामक व्यक्ति थे जो अपने घर की तरफ जा रहे थे उनका घर पास में ही है उनके ऊपर अटैक हुआ है। उन्हें गोली लगी उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिवारजनों से बातचीत की है उसमें परिजनों ने कुछ व्यक्तियों पर संदेह जाहिर किया है परिजनों से तहरीर लेने की बात कही है तहरीर दी जा रही है उन लोगों ने बताया कि कुछ लोग हैं जो कमल से रंजिश रखते थे उनके द्वारा ही यह घटना को अंजाम दिया गया है । एसपी सिटी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Comment